गोपालगंज. कुचायकोट प्रखंड के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजछापर में रविवार की देर शाम कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरी कर ली गयी. मुहर्रम के मेले के दौरान घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरेंद्र प्रताप यादव ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. विभाग के पदाधिकारियों को भी विद्यालय में चोरी की सूचना दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में यह बताया गया है कि रविवार की शाम विद्यालय परिसर में ही मुहर्रम के मेले का आयोजन किया गया था. मेले को लेकर देर रात तक भीड़ लगी रही. रात्रि प्रहरी जब अपने घर खाना खाने गया, तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दे दिया गया. खिड़की के सहारे दूसरी मंजिल पर चढ़कर चोरों ने कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़ दिया और दो मॉनीटर, चार कीबोर्ड, दो सीपीयू, नौ माउस समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले उड़े. चोरों ने खिड़की व अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. रात्रि प्रहरी जब विद्यालय पहुंचा, तो कंप्यूटर कक्ष का टूटा हुआ ताला दरवाजा देख कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों को इसकी सूचना दी. शिक्षक जब पहुंचे, तो कंप्यूटर कक्ष में अन्य सामान बिखरे हुए थे तथा दो मॉनीटर, दो सीपीयू, चार कीबोर्ड, नौ माउस समेत कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब थे. सभी तारों को भी तोड़ दिया गया था. कई माउस भी इधर-उधर बिखरे पड़े थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है. इस संबंध में विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि भोजछापर स्कूल में चोरी की घटना की सूचना मिली है. आवेदन भी प्राप्त हुआ है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है