फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के बंशी बतरहा बाजार में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं से व्यवसायियों और आम लोगों में हड़कंप मच गया है. पहली घटना बुधवार की रात हुई. जब बाजार स्थित एक आरा मिल से कीमती मशीनों और अन्य सामग्री की चोरी कर ली गयी. आरा मशीन मिल के मालिक ने घटना की जानकारी श्रीपुर थाने को दी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी. इसके एक दिन बाद गुरुवार की रात बाजार के ही एक मिठाई दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया. दुकान से मिठाई समेत अन्य सामग्री की चोरी कर ली गयी. दो दिनों में लगातार हुई चोरी की घटनाओं से बाजार के दुकानदारों में भय का माहौल बन गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन तेज कर दी. शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गिरफ्तार युवक की पहचान थवई टोला गांव निवासी नियाज के पुत्र इम्तियाज के रूप में की गयी है. श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से आरा मिल और मिठाई दुकान से चोरी की गयीं सामग्रियों को बरामद कर लिया गया है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि चोरी की इन घटनाओं में और कौन-कौन शामिल थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. वहीं बाजार के दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है. थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि बाजार क्षेत्र में रात्रि गश्ती को और सख्त किया जायेगा तथा किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है