उचकागांव. उचकागांव प्रखंड क्षेत्र व मीरगंज शहर के नौ निजी विद्यालयों की लापरवाही अब सरकार के शिक्षा पोर्टल ””ज्ञानदीप”” के डाटा पर असर डाल रही है. इन विद्यालयों द्वारा छात्रों का डाटा ऑनलाइन अपलोड तो कर दिया गया, लेकिन वास्तविक रूप से छात्रों का नामांकन नहीं कराया गया. कई मामलों में अभिभावक या तो नामांकन भूल गये या अन्य विद्यालयों में बच्चों का दाखिला करा चुके हैं. इसके बावजूद ज्ञानदीप पोर्टल पर छात्रों का नाम आज भी पेंडिंग दिख रहा है, जिससे सरकारी रिकॉर्ड में उपस्थिति व नामांकन की संख्या में बड़ा अंतर देखा जा रहा है. लेखा सहायक मुनमुन कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे अभिभावकों से संपर्क कर नामांकन की वास्तविक स्थिति स्पष्ट करें. यदि छात्र का नामांकन कहीं और हुआ है, तो उसका डाटा पोर्टल से रिजेक्ट किया जायेगा. वहीं अगर नामांकन सही है, तो उसे पुष्टि कर अपडेट किया जायेगा. इस पहल से विभाग को सटीक डाटा उपलब्ध होगा और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है