गोपालगंज. जदयू लॉ सेल की ओर से शनिवार को सिविल कोर्ट गोपालगंज स्थित वकालतखाने की लाइब्रेरी में अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉ सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पटना हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता आनंद कुमार थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि 2005 में ग्राम कचहरी की स्थापना कर एनडीए सरकार ने ग्रामीण स्तर पर लोगों को न्याय सुलभ कराने की कवायद शुरू की. न्याय मित्र की मदद से सरकार गरीबों को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने का कार्य लगातार कर रही है. उन्होंने कहा कि वकीलों की कई समस्याएं सामने आयी हैं, जिनमें बैठने की जगह की कमी, पुस्तकालय में किताबों का अभाव, बाथरूम की सुविधा नहीं होना प्रमुख हैं. यह भी पता चला है कि भवन निर्माण का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है, और जल्द ही भवन निर्माण सुनिश्चित कराने के लिए डीएम से मिलकर वार्ता की जायेगी. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लागू करने और डेथ क्लेम की राशि बढ़ाने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को दिया जा रहा है. इस अवसर पर लॉ सेल के प्रदेश सचिव मोहनीश कुमार शाही ने मुख्य अतिथि को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. जिला विधिज्ञ संघ की ओर से अधिवक्ता समावेशी बीमा योजना, वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना, अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की मांग से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया. मौके पर विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मिश्रा, महासचिव मनोज कुमार मिश्र, जिला लोक अभियोजक देववंश गिरि, अमरेंद्र सिन्हा, रुदल प्रसाद, रविभूषण श्रीवास्तव, राधेश्याम प्रसाद, सहित कई अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है