भोरे. भोरे के दक्षिण टोला में मिट्टी भरने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. दोनों तरफ से कुछ लोग जख्मी हुए. इनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया. वहीं मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहली प्राथमिकी दक्षिण टोला के नरेंद्र सिंह के पुत्र बृजभूषण कुमार सिंह ने करायी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह सुबह में साफ-सफाई का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान आशुतोष सिंह, अरविंद सिंह, स्वप्निल सिंह और बद्री नारायण सिंह जबरन रास्ते को अतिक्रमण कर रहे थे. इस पर उनके पिताजी नरेंद्र सिंह जब पूछने गये, तो वे लोग अपने घर से हरवा हथियार से लैस होकर आये और मारपीट शुरू कर दी. जब उनके द्वारा पिता को बचाने की कोशिश की गयी, तो बृजभूषण कुमार सिंह को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. साथ ही गले से सोने की चेन और ₹10000 नकद भी छीन लिये गये. वहीं दूसरी तरफ से अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा है कि वह अपने घर के आगे गिरे मिट्टी को मजदूर से बराबर करवा रहे थे. तभी नरेंद्र सिंह, बृजभूषण सिंह उर्फ टिंकू सिंह और सोनू सिंह अपने हाथ में हरवा हथियार लेकर वहां पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी. मना करने पर मारपीट शुरू कर दी. मुझे पिटता देख बचाने आये भाई आशुतोष सिंह को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों के आने पर वे लोग वहां से चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है