27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, 10 लोग घायल

गोपालगंज. कटेया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में गुरुवार सुबह जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

गोपालगंज. कटेया थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में गुरुवार सुबह जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर मारपीट शुरू हो गयी, जिसमें महिलाओं समेत कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजापुर गांव के अमित राम और व्यास मांझी के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार सुबह विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गये और मारपीट शुरू हो गयी. इस झड़प में एक पक्ष से अमित राम, राजेश राम, अनीता देवी, सरिता कुमारी और रिंकी देवी घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से विकास मांझी, रामप्रवेश मांझी, अमरेंद्र मांझी सहित अन्य लोग जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कटेया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया. कटेया थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. आवेदन मिलने पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel