गोपालगंज. राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालयों में कार्यरत नियमित वेतनमान वाले सहायक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों के पारस्परिक एवं ऐच्छिक स्थानांतरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. इसको लेकर विभाग ने डीइओ तथा स्थापना के डीपीओ से इन शिक्षकों की जानकारी मांगी है. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक योगेंद्र सिंह ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें डीइओ तथा डीपीओ का आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. निदेशक ने स्पष्ट किया है कि स्थानांतरण की प्रक्रिया इ-शिक्षा पोर्टल के माध्यम से की जायेगी. इसके लिए संबंधित शिक्षकों को इ-शिक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा. स्थानांतरण प्रक्रिया को व्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देश्य से शिक्षकों की सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में एकत्रित की जा रही हैं. जिला स्तर पर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने जिले के अंतर्गत आने वाले राजकीयकृत एवं परियोजना विद्यालयों के ऐसे सभी सहायक शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक की जानकारी 13 जून अनिवार्य रूप से निदेशक को इमेल के माध्यम से प्रेषित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है