21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधान शिक्षक के जल्द पदस्थापन को लेकर होगा संघर्ष, कमेटी का किया गया गठन

गोपालगंज. प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल हुए शिक्षकों की बैठक रविवार को प्राथमिक शिक्षक भवन में की गयी.

गोपालगंज. प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल हुए शिक्षकों की बैठक रविवार को प्राथमिक शिक्षक भवन में की गयी. बैठक की अध्यक्षता वंशीधर मिश्र ने की, जिसमें बड़ी संख्या में सफल शिक्षक शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधान शिक्षक पद पर शीघ्र पदस्थापन कराने को लेकर रणनीति बनाना था. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए संगठित तरीके से संघर्ष किया जायेगा. इसी क्रम में “बिहार राज्य प्रधान शिक्षक संघर्ष समिति ” का गठन किया गया, जो इस मांग को लेकर लगातार प्रयासरत रहेगी. समिति में लालदीप नारायण राय को अध्यक्ष, वंशीधर मिश्र को प्रधान सचिव, अवध बिहारी सिंह को प्रधान समन्वयक, शमीम अख्तर को उप प्रधान सचिव, सैयद इमाम को मीडिया प्रभारी, अमित कुमार को तकनीकी प्रभारी तथा बसंत कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया. बैठक में उपेंद्र शर्मा, अजय सहनी, विजय राय, विष्णुकांत शुक्ला, उपेंद्र राय, अमित कुमार द्विवेदी, शक्ति गुप्ता, विजय कुमार मिश्र, नाज हुसैन, पूनम कुमारी, सुधा तिवारी, ताजुद्दीन आलम, राजीव रंजन व अजय कुमार समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. बैठक का संचालन अवध बिहारी सिंह ने किया. सभी ने एकमत होकर पदस्थापन की मांग को लेकर आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel