बरौली. चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक हीं रात एक ही गांव में तीन जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिसमें से एक जगह चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा, लेकिन दूसरी जगह चोरों ने भीषण चोरी कर ली. घटना भड़कुइयां तिवारी टोला के वार्ड 11 की है. पहली घटना को अंजाम रात करीब सवा 12 बजे चोरों ने देवेन्द्र तिवारी के घर में दिया, जहां परिवार के अधिकतर लोग पंजाब गये हैं, केवल दो महिलाएं तथा एक युवक है. इस घर में पीछे से घुसकर चोरों ने ट्रंक, आलमारी आदि को तोड़ दिया लेकिन कोई कीमती चीज हाथ नहीं लगी. इसी बीच घर की एक बुजुर्ग औरत जाग गयी, तो चोरों ने उसके चेहरे को गमछे में लपेट दिया तथा उसकी पिटाई कर दी. घर में जाग हुई, तो सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस तत्काल पहुंची तथा घटना की जांच की. इस घटना से करीब डेढ़ घंटे बाद उस घर से कुछ ही दूर पूरब योगेंद्र तिवारी के घर में बाउंड्री के ऊपर से छत पर पहुंचे तथा छत के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर नीचे पहुंच गये तथा बारी-बारी सारे कमरों को खंगाल दिया. गृहस्वामियों ने बताया कि हमारी नींद शायद इसलिए नहीं खुली, क्योंकि चोरों द्वारा कोई स्प्रे का उपयोग किया गया था. यहां चोरों ने केवल उन्हीं कमरों को अपना निशाना बनाया, जहां कीमती गहने तथा रुपये रखे थे. चोर गहनों के बक्से तथा पेटी खेत में उठा ले गये और खेत में ही ताला तोड़कर गहने, रुपये आदि निकाल लिये. इस चोरी की घटना का पता गृहस्वामियों को तब चला, जब वे तीन बजे के आसपास जगे तथा गैलरी के ताला को टूटा देखा. पुलिस को सूचना देने पर स्वयं थानाध्यक्ष पप्पु कुमार पहुंचे तथा घटना के हर पहलू पर जांच की. गृहस्वामी द्वारा दिये आवेदन के अनुसार करीब दो लाख रुपये तथा सोने की चेन, हार, अंगूठी, कंगन, पायल आदि सारे गहने चोरी कर लिये. वहीं जमीनों के तथा अन्य कागजात भी चोर अपने साथ ले गये. तीसरी घटना खजुरिया रोड पर मायाशंकर तिवारी के घर हुई, जहां चोरों ने उनकी दुकान के गल्ले पर हाथ साफ कर लिया. तीनों में से केवल योगेन्द्र तिवारी ने ही थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने कहा कि चोर बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है