फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनही पत्ती गांव में युवक द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किये जाने के बाद उत्पन्न तनाव के बीच सोमवार को बिहार सरकार के अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम पहुंचे. पीड़ित परिवार से मिल कर मामले की जानकारी ली.
पीड़ितों को इंसाफ का आश्वासन दिया. सबसे बुजुर्ग पीड़ित, गौरी मिश्रा ने बताया कि अगर गलती लड़के से हुई थी, तो सजा कानून देता, लेकिन भीड़ ने पूरे परिवार को निशाना बनाया. मुझे बेरहमी से पीटा गया. घर की महिलाओं के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की गयी. हमारे पैसे लूट लिये गये और जान से मारने की धमकी दी गयी. घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है. मंत्री जनक राम ने गंभीरता से इस मामले को लिया और मौके पर ही श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. जिन्होंने कानून को हाथ में लिया है, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. अगर युवक ने कोई गलती की थी, तो उसके लिए कानून है, लेकिन भीड़ ने जो किया वह बर्बरता है. राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और दोषियों को हर हाल में सजा दिलायी जायेगी. मंत्री जनक राम ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और सुरक्षा का भरोसा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार को संरक्षण प्रदान करेगा, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार का खतरा न हो.युवक की सोशल साइट पर पोस्ट पर भड़का आक्रोश
भारत-पाक के बीच तनानतनी के बीच सवनहीं पत्ती गांव के अभय मिश्र के पुत्र अंकित मिश्र ने सोशल मीडिया पर विवादित धार्मिक वीडियो पोस्ट किया था. इसके बाद गांव में तनाव फैल गया. इसके बाद करीब 40-50 की संख्या में लोगों की भीड़ युवक के घर पर टूट पड़ी. घर पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया, घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गयी. घर को जलाने की कोशिश की. युवक की बेरहमी से पीटा गया. उसकी आंखों की रोशनी भी चोट से कम हो गयी. पुलिस उसे अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है.थानेदार ने कहा, उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई
उधर, थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने भी आश्वस्त किया कि प्राथमिकी दर्ज सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरी, विजय तिवारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमेश प्रधान, आमोद पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है