गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिसवा भटवा गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान मठिया गांव निवासी रुस्तम अली, ज्ञासुद्दीन मियां और धनंजय चौहान के रूप में हुई है. बताया गया कि तीनों युवक बाइक से शहर जा रहे थे, तभी सिसवा गांव के पास यह हादसा हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कुचायकोट सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, घायल रुस्तम अली की हालत चिंताजनक है और उसके पैर की हड्डी टूट गयी है, जबकि अन्य दो का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है