कुचायकोट. थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब तस्करी के मुख्य सरगना सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान 473 बोतल देसी और अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर बलुआ टोला गांव में कारोबारियों द्वारा अवैध शराब मंगाने और सप्लाइ करने की खबर मिली थी. पुलिस ने जाल बिछाकर शराब सप्लाइ करने और लेने वाले दोनों पक्षों को दबोच लिया. गिरफ्तार किये गये तस्करों में कारोबारी शंकर यादव, उत्तर प्रदेश से शराब लाने वाले छोटू कुमार और राजेश्वर साहनी शामिल हैं. आरोपितों ने बताया कि रोजाना 20-25 लोग उत्तर प्रदेश से शराब की पेटी लेकर पैदल शराब लेकर आते हैं, जिसे जादोपुर और कुचायकोट क्षेत्र में सप्लाइ की जाती है. शराब लाने वालों को प्रतिदिन 600 रुपये का भुगतान किया जाता है. पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है