उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव मे 40 हजार रुपये रंगदारी नहीं देने पर पड़ोस के कुछ लोगों ने गांव की उषा देवी, उनके पति सुकठ यादव और बेटी संध्या कुमारी की लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. वहीं उनके गले में पहने लगभग 18 हजार रुपये मूल्य के मंगलसूत्र को छीन लिया गया. इस दौरान आरोपितों ने रकम नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी . पुलिस के सहयोग से घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में कराया गया. मामले में घायल उषा देवी के आवेदन पर गांव के चंदन यादव, गीता देवी सहित चार के विरुद्ध प्राथमिकी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है