हथुआ. हथुआ थाने के दक्षिण मुहल्ला हथुआ गांव में एक महिला पारिवारिक कलह से तंग आकर गले में फंदा लगा कर लटक गयी. परिवार वालों ने महिला को फंदे पर लटका देख उसे फंदे से नीचे उतारा. आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया. पीड़ित महिला गुड्डु ठाकुर की पत्नी सोनी देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला का पति अक्सर नशे में धुत होकर मारपीट व गाली-गलौज करता था. इससे वह हमेशा परेशान रहती थी. मंगलवार को महिला के पति तथा उसके परिवार वालों ने मारपीट व गाली-गलौज की. इससे वह आजिज होकर गले में फंदा लगा कर लटक गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है