22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि विज्ञान केंद्र में उर्वरक लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण शुरू, विशेषज्ञ देंगे तकनीकी ज्ञान

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, सिपाया में उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए समेकित पोषक प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र, सिपाया में उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए समेकित पोषक प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से डॉ अरविंद कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी और डॉ अनुपमा कुमारी, वरीय वैज्ञानिक सह अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केंद्र सिपाया ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की कोर्स निदेशक डॉ अनुपमा कुमारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण संभावित उर्वरक डीलरों को मिट्टी स्वास्थ्य प्रबंधन, उर्वरकों के नियम-कानून तथा तकनीकी ज्ञान से समृद्ध करेगा. इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को परा-विस्तार पेशेवर के रूप में विकसित करना है, जिससे वे किसानों को वैज्ञानिक सलाह देने में सक्षम हो सकें. कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ नवीन कुमार ने बताया कि इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिभागी शामिल हुए हैं. इनके ज्ञानवर्धन के लिए देश के प्रमुख कृषि विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों के विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे. यह कार्यक्रम 24 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 तक चलेगा. इस अवसर पर केंद्र की गृह विज्ञान विशेषज्ञ डॉ अनिता गौतम, फार्म मैनेजर रविकांत कुमार, सहायक पंकज कुमार, नीलेश कुमार और पप्पू कुमार भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel