कुचायकोट. गोपालपुर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो बाइकों को जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए 226 पैकेट बंटी बबली देसी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गोपालपुर पुलिस जिलेबिया मोड़ के पास वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक बाइक की तलाशी में 128 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित बंटी बबली देसी शराब बरामद की गयी. इस कार्रवाई में पुलिस ने कटेया थाना क्षेत्र के डीहबगही गांव के कन्हैया पांडे तथा गोपालपुर थाना क्षेत्र के डेरवा गांव के विशाल यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक दूसरी कार्रवाई में जमुनहां- सेमरा पथ पर सेमरा विद्यालय के पास बाइक जांच के दौरान एक बाइक से 98 पीस बंटी बबली देसी शराब बरामद की गयी. इस कार्रवाई में पुलिस ने बाइक को जब्त करते हुए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के बघौचघाट थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के नितेश शाह को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है