गोपालगंज. कुचायकोट थाने के बलुवा टोली बखरी गांव में आपसी रंजिश में मंगलवार की सुबह दो भाइयों को चाकू मारने से गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार बलुवा टोली बखरी गांव के निवासी आशीष कुमार और उनके ही गांव के कुछ लड़कों से पूर्व से आपसी रंजिश चली आ रही थी. इसी दौरान मंगलवार की सुबह दोनों भाई गांव से कहीं जा रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाकर बैठे लोगों ने लाठी-डंडे से हमला करने बाद आशीष कुमार को चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं बीच-बचाव के लिए पहुंचे उनके भाई अभिषेक कुमार को भी लाठी-डंडे से हमला कर घायल कर दिया गया. बाद में सभी लोग मौके से फरार हो गये, इसी बीच रास्ते से गुजर रहे कुछ राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायल भाइयों को तत्काल इलाज के लिए कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज किया गया. वहीं कुचायकोट थानाअध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है