भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगह से दो लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है. मामले में पुलिस स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गयी है. पहली प्राथमिकी थाना क्षेत्र के सिसई टोला भटवलिया गांव निवास श्रीकृष्ण गोंड ने दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बीरमापट्टी गांव निवासी सरफराज, लैला खातून, इसमोहम्मद एवं भटवलिया गांव की उमरा खातुन ने मिलकर मेरी बेटी का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया है. वहीं दूसरी प्राथमिकी थाना क्षेत्र के शुक्ल डूमर गांव की अख्तर अली की पत्नी नूरैशा खातून में दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही राजन दुबे, हरेंद्र दुबे पर अपनी बेटी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है. दोनों मामलों में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है