गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के शुकुलुवा खुर्द गांव में सोमवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, गांव के गुलाम मोहम्मद और उनके पड़ोसी के बीच खेत की जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. सोमवार को दूसरे पक्ष द्वारा खेत की जोताई किये जाने पर कहासुनी बढ़ गयी और मामला देखते ही देखते हिंसक हो गया. लाठी, डंडे और रॉड से हमला शुरू हो गया, जिसमें गुलाम मोहम्मद, फूल मोहम्मद, मोहम्मद इरफान, शाजिदा खातून, मदीना खातून और सानिया खातून गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, दूसरे पक्ष के हामिद राजा, हुसैन राजा समेत कई लोग भी घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां गुलाम मोहम्मद की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पीड़ित पक्ष द्वारा नगर थाना में लिखित शिकायत देने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है