गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया. घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है. घायल व्यक्तियों में पहले पक्ष से शीला देवी, संध्या कुमारी तथा सुदर्शन मांझी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से विशाल मांझी, राघव मांझी व ऋषि मांझी घायल हुए हैं. सभी ने चोटों की बाबत बयान देकर घटना की जानकारी पुलिस को दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनबरसा में लंबे समय से भूमि को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था, जो मंगलवार की सुबह हाथापाई में बदल गया. मारपीट के दौरान कई हथियार भी चले, जिससे घटनास्थल पर खून-खराबा हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है