गोपालगंज. बुधवार को जहरीले सांप के डसने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है. पहली घटना सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव की है, जहां 45 वर्षीया फूल सुमन देवी को घर की सफाई के दौरान सांप ने डस लिया. परिजन उन्हें अचेत अवस्था में सदर अस्पताल ले गये, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. दूसरी घटना सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव की है. यहां 65 वर्षीय किसान मेघनाथ राय को मंगलवार शाम अपने मवेशियों को चारा खिलाते समय सांप ने डस लिया. उन्हें पहले निजी अस्पताल और फिर सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. तीसरी घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवालिया गांव की है. विवेक कुमार (40) खेत की ओर जाते समय सांप के डसने से अचेत हो गये. उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है