गोपालगंज. जिले के थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव के समीप शनिवार को बाइक और ठेला के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोटें आयी हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान सीवान थाना क्षेत्र के सीवान निवासी राजा अली और मीरगंज थाना क्षेत्र के केशरी गांव निवासी शंभू प्रसाद के रूप में हुई है. जानकरी के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर सामने से आ रहे ठेले से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही थावे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. दोनों घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है