गोपालगंज. फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में गुरुवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक ही परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी लक्ष्मण यादव और पड़ोस के एक युवक के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गयी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे लक्ष्मण यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. बीच-बचाव करने पहुंचे सुनील यादव को भी बुरी तरह पीटा गया, जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आयीं. घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, पीड़ित पक्ष ने फुलवरिया थाना में लिखित आवेदन दिये जाने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और घटना की हर पहलू से छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है