27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांझा में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, 12 से अधिक लोग घायल

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकमी ढाला के पास रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान दो गांवों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.

मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकमी ढाला के पास रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान दो गांवों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. यह घटना उस समय हुई, जब शिकमी गांव और छवही तक्की गांव के लोग अपने-अपने ताजिया जुलूस के साथ जुलूस निकाल रहे थे. रास्ते में जुलूस के मिलान को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही उग्र रूप ले बैठी. देखते ही देखते लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में छवही तक्की गांव के नसीम अंसारी के पुत्र मनु, मुनमुन अंसारी, खुरशेद अंसारी की पत्नी जैनब निशा, छोटक अली के पुत्र अफजल अली, सईद अली सहित कई अन्य शामिल हैं. वहीं शिकमी गांव से स्व. शेख तरसेन के पुत्र तैयब हुसैन और खलीउल जमा भी घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मांझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना के संबंध में छवही तक्की निवासी हसमुद्दीन अंसारी ने बताया कि सिकमी गांव के लोग जबरन जुलूस का मिलान करना चाह रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया गया. वर्तमान में गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस प्रशासन लगातार शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रहा है और मामले की जांच कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel