विजयीपुर. स्थानीय पुलिस ने सोमवार को शराब तस्करी के मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों के पास से 90 बोतल देसी शराब बरामद हुई है. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के बकैनिया तीनमुहानी के पास की गयी, जहां एसआइ बैरिस्टर पाल अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे. उसी दौरान एक बाइक पर बोरी में शराब लेकर दो युवक आ रहे थे. पुलिस को देखकर वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान कटेया थाने के रामपुर कला निवासी अमित यादव और यूपी के बघौच थाने के कोइलासवा निवासी मुन्ना प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से शराब और बाइक जब्त कर ली. दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है