थावे. प्रखंड क्षेत्र में चल रहे पंचायत उपचुनाव में नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छह पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. इनमें तीन ग्राम कचहरी पंच और तीन ग्राम पंचायत सदस्य पद शामिल हैं. अब केवल एक पद पर चुनाव कराया जायेगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय प्रकाश राय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल सात रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी की गयी थी. इनमें तीन ग्राम कचहरी पंच और चार ग्राम पंचायत सदस्य के पद शामिल थे. लेकिन नामांकन वापसी के बाद छह पदों पर केवल एक-एक अभ्यर्थी ही मैदान में रह गये, जिसके चलते उन्हें निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया. बीडीओ ने बताया कि विदेशीटोला पंचायत के वार्ड संख्या 4 में ग्राम कचहरी पंच के रूप में राम प्रवेश शर्मा, वृंदावन पंचायत के वार्ड 5 में गुड़िया देवी तथा वार्ड 6 में सुमन देवी शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुईं. वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में जगमलवा पंचायत के वार्ड 3 से मनंजय कुमार, सेमरा पंचायत के वार्ड 10 से रिजवाना खातून और इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत के वार्ड 12 से अशोक कुमार शर्मा निर्विरोध चुने गये हैं. अब केवल इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत के वार्ड 10 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 9 जुलाई को मतदान कराया जायेगा. मतगणना 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय में की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है