25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : स्वतंत्रता सेनानी बच्चा प्रसाद शाही की प्रतिमा का अनावरण

गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, भोरे में शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शिक्षाविद् स्व. बच्चा प्रसाद शाही की प्रतिमा का अनावरण किया गया.

भोरे. गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, भोरे में शनिवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शिक्षाविद् स्व. बच्चा प्रसाद शाही की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के तीन मंत्रियों शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार और नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया. उनके साथ एनसीसीएफ दिल्ली के चेयरमैन विशाल सिंह भी मंच पर मौजूद रहे, जो विशेष रूप से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में पहुंचे. चेयरमैन विशाल सिंह के आगमन को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. खुद एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते नजर आये. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चा प्रसाद शाही न केवल स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि समाज को दिशा देने वाले प्रखर शिक्षाविद् भी थे. युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि ऐसे महापुरुषों की स्मृति को सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी है. नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार ने उन्हें शिक्षा और समाज सेवा का आदर्श बताया. समारोह में स्व. बच्चा प्रसाद शाही की स्मृति में प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया गया, जिसमें उनके जीवन, संघर्ष और योगदान से जुड़ी दुर्लभ जानकारियां संकलित हैं. कार्यक्रम के आयोजक बिहार को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (बिहार-झारखंड) के अध्यक्ष विजय कुमार शाही थे. उन्होंने कहा कि यह आयोजन बच्चा बाबू की स्मृति को चिरस्थायी बनाने की दिशा में एक प्रयास है. इस अवसर पर विधान पार्षद विजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरि, मुकुल राय, सूरज सिंह, बद्री नारायण सिंह, अरुण कुमार सिंह, भोलू शाही, विनोद कुमार सिंह, अनिल शाही, केशव राय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel