गोपालगंज. राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा 29 जून को पटना स्थित बापू सभागार में प्रस्तावित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सोमवार को सीवान के विधान पार्षद एवं कार्यक्रम संयोजक विनोद जायसवाल गोपालगंज पहुंचे. इस अवसर पर उनका स्वागत जिलाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन रामाधार प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन गुप्ता और प्रदेश महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता रविरंजन प्रसाद ने बुके व अंगवस्त्र देकर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी विनोद जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज को अपने हक और अधिकारों की लड़ाई के लिए एकजुट होकर आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि समाज की राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी लोगों को 29 जून को पटना पहुंचना चाहिए और अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से वैश्य आयोग के गठन में सहयोग की अपील की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आयोग गठन की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आयोग का गठन नहीं हुआ, तो वैश्य समाज सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगा. प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन गुप्ता व महासचिव रविरंजन प्रसाद ने सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की. इस अवसर पर बजरंग प्रसाद, राजेश केशरी, मुकेश कुमार, अरुण गुप्ता, योगेश गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, राहुल गुप्ता, पंकज वर्णवाल, प्रिंस वर्णवाल, सतीश सोनी, विनोद गुप्ता, मनीष गुप्ता सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है