22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में जब्त गाड़ियों की होगी सस्ती नीलामी, खरीदें बाइक से लेकर ट्रक तक

Vehicle Auction In Gopalganj: बिहार के गोपालगंज में 28 दिसंबर को एक विशेष नीलामी आयोजित की जाएगी, जिसमें मद्य निषेध विभाग द्वारा जब्त की गई 164 गाड़ियों को बेचा जाएगा.

Vehicle Auction In Gopalganj: बिहार के गोपालगंज में 28 दिसंबर को एक विशेष नीलामी आयोजित की जाएगी, जिसमें मद्य निषेध विभाग द्वारा जब्त की गई 164 गाड़ियों को बेचा जाएगा. अगर आप कम कीमत में गाड़ी खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए खास हो सकता है. इस नीलामी में बाइक्स, कार, बोलेरो, पिकअप ट्रक और यहां तक कि बसों तक की बिक्री होगी.

28 दिसंबर को आयोजित होगी सस्ती गाड़ियों की नीलामी

नीलामी का आयोजन कलेक्ट्रेट के कौशल विकास केंद्र में किया जाएगा. इच्छुक खरीदारों को बोली प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदन करना होगा और निर्धारित प्रक्रिया को पूरा करना होगा. खरीददारों को नीलामी में भाग लेने के लिए एक 20% डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन फार्म जमा करना होगा. यह राशि मद्य निषेध विभाग के कार्यालय में जमा की जाएगी, जिसके बाद ही व्यक्ति को नीलामी में भाग लेने का अधिकार मिलेगा.

नीलामी में मद्य निषेध विभाग द्वारा जब्त की गईं गाड़ियां

इस बार की नीलामी में मद्य निषेध विभाग द्वारा जब्त की गईं गाड़ियों की श्रेणी में कई प्रकार की गाड़ियां शामिल हैं, जो अलग-अलग आकार और श्रेणी की हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह नीलामी गोपालगंज के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जो कम कीमत में अच्छी गाड़ियां खरीदने की इच्छा रखते हैं.

ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने शिवहर को दी विकास योजनाओं की सौगात, जीविका दीदियों से की मुलाकात

नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जरूरी है ये काम

मद्य निषेध विभाग के अधिकारी अमृतेश कुमार ने जानकारी दी कि यह नीलामी विभाग द्वारा दिसंबर में दूसरी बार आयोजित की जा रही है. पिछली बार भी इसी तरह की नीलामी का आयोजन किया गया था, जिसमें कई खरीदारों ने गाड़ियों को अपने नाम किया. विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि नीलामी में हिस्सा लेने के लिए जरूरी है कि बोली लगाने वाले खरीदारों द्वारा आवश्यक दस्तावेज और निर्धारित राशि जमा की जाए.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel