21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर शस्त्रों का होगा भौतिक सत्यापन, बीडीओ व सीओ को सौंपी गयी जिम्मेदारी

मांझा. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वच्छ ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.

मांझा. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वच्छ ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्रों एवं कारतूसों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्णय लिया गया है. जिला पदाधिकारी के आदेश पर सभी थानों में यह सत्यापन कार्य अब संबंधित प्रखंड के बीडीओ और सीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्षों द्वारा प्रतिदिन किया जायेगा. इसके लिए जिला के सभी थानों में बीडीओ एवं सीओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मांझा थाने में बीडीओ विनीत कुमार को, गोपालगंज थाने में सीओ को, जादोपुर में बीडीओ, बरौली में सीओ, माधोपुर में बरौली बीडीओ, बैकुंठपुर में सीओ, महमदपुर में बीडीओ, सिधवलिया, थावे, कुचायकोट में क्रमशः सीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा विशंभरपुर में कुचायकोट बीडीओ, गोपालपुर में पंचदेवरी सीओ, हथुआ में हथुआ सीओ, मीरगंज में हथुआ बीडीओ, उचकागांव, फुलवरिया, भोरे, विजयीपुर, पंचदेवरी, कटेया व श्रीपुर थाने में संबंधित क्षेत्र के सीओ और बीडीओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी थानों में प्रतिनियुक्त अधिकारी आर्म्स लाइसेंसधारियों के शस्त्रों व कारतूसों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel