सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड की काला मटिहनिया पंचायत के सिपाया खास वार्ड नंबर सात में डेढ़ फुट तक पानी जमा होने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क पर जाम लगाकर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बताया कि लंबे समय से सड़क पर पानी जमा रहता है, जिससे राहगीरों और स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से बाइक और साइकिल सवार अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं. अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जलनिकासी की व्यवस्था और नाले का निर्माण नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. प्रदर्शन में हरिचरण पटेल, आशीष राम, इमरान हुसैन, आफताब आलम, संजीव राम, शाहीद हुसैन, सोनू अंसारी, सूरज राम और अलाउद्दीन अंसारी सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है