फुलवरिया. प्रखंड के विभिन्न गांवों में इन दिनों बिजली की आंखमिचौनी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. विशेषकर शाम होते ही बिजली का गुल हो जाना अब आम समस्या बन चुकी है. ग्रामीण उपभोक्ताओं को रोजमर्रा के कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि हल्की बारिश या बादल छाने पर भी बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है, जिससे लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो सप्ताह से यह समस्या लगातार बनी हुई है. गृहिणी निर्मला देवी ने बताया कि शाम के समय बिजली न रहने से खाना बनाना मुश्किल हो जाता है. वहीं छात्र आदित्य कुमार और चंदन मद्देशिया ने कहा कि रात में पढ़ाई बाधित हो रही है. पिंकी देवी और फिरोज अंसारी ने बताया कि बारिश के मौसम में उन्हें टॉर्च और मोमबत्ती के सहारे दिन गुजारने पड़ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अब वे संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है