कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के श्यामपुर नया टोला गांव में बुधवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक मारपीट में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गये. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. किसी पुराने जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चलने लगे. इस मारपीट में एक पक्ष से नसरीन खातून, इमरान अली और मोहम्मद अली घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से मतलुब आलम, अफजल आलम और अब्दुल कयूम को चोटें आयी हैं. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सकों के अनुसार सभी की स्थिति फिलहाल स्थिर है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दोनों पक्षों से अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है, लेकिन पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गांव में निगरानी बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है