फुलवरिया. प्रखंड के मिश्र बतरहा बाजार से श्रीपुर तक जाने वाली मुख्य सड़क पर बारिश के बाद भारी जलजमाव हो गया है. सड़कें झील में तब्दील हो चुकी हैं, जिससे बाजार के दुकानदारों और स्थानीय ग्राहकों की परेशानी कई गुनी बढ़ गयी है. बारिश के बाद सड़कों पर जलजमाव के कारण न केवल यातायात ठप हो गया है, बल्कि पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है. दुकानदारों ने बताया कि जलजमाव के चलते ग्राहक बाजार आने से बचने लगे हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है. स्थानीय दुकानदार उपेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल बारिश के दौरान यही स्थिति होती है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते नाले का निर्माण कर दिया गया होता, तो आज यह समस्या नहीं होती. दुकानदारों ने कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. जलजमाव के कारण गंदगी फैलने लगी है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों का डर बना हुआ है. स्थानीय निवासी सन्नी कुमार ने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को बाजार लाना अब जोखिम भरा हो गया है. कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है. दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से तत्काल जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने और नाले के निर्माण की मांग की है. चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे प्रदर्शन करने को विवश होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है