22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : जो वैश्य समाज को प्रतिनिधित्व देगा, उसी को मिलेगा वोट

गोपालगंज के यात्री होटल सभागार में शनिवार को वैश्य समाज की एक विशेष बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता डॉ. ज्योति प्रकाश बरनवाल ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज की भूमिका और हिस्सेदारी को लेकर विचार-विमर्श करना था.

गोपालगंज. गोपालगंज के यात्री होटल सभागार में शनिवार को वैश्य समाज की एक विशेष बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता डॉ. ज्योति प्रकाश बरनवाल ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज की भूमिका और हिस्सेदारी को लेकर विचार-विमर्श करना था. सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वैश्य समाज जिस भी राजनीतिक दल से उचित प्रतिनिधित्व पायेगा, समाज एकजुट होकर उसी दल को समर्थन देगा. वक्ताओं ने कहा कि समाज की राजनीतिक भागीदारी अब और नजरअंदाज नहीं की जा सकती है. बस से चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर साहू ने स्पष्ट कहा कि गोपालगंज से अगला विधायक वैश्य समाज से ही होगा. इस बात का समर्थन करते हुए डॉ. ज्योति प्रकाश बरनवाल ने कहा कि जो भी पार्टी वैश्य समाज को टिकट देगी, समाज पूरी ताकत से उसके साथ खड़ा होगा. प्रदेश संयुक्त सचिव करमून शाह केसरी ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा में 50 से 60 वैश्य विधायक निर्वाचित कराने का लक्ष्य रखा गया है, चाहे वे किसी भी दल से क्यों न हों. बैठक में राजीव कुमार पलटू, फुलेश्वर कानू, सुधीर कुमार, सुनील प्रसाद, सिकंदर चौरसिया, अरुण गुप्ता, कृष्ण प्रसाद, वरुण कुमार, अनिल गुप्ता, जयप्रकाश पटवा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. सभी ने वैश्य समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त करने की दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel