भोरे. स्थानीय लोगों के लिए बेहद जरूरी सेवाएं प्रदान करने वाला भोरे डाकघर पिछले 25 दिनों से पूरी तरह ठप पड़ा है. न मनीऑर्डर हो रहा है, न स्पीड पोस्ट, न आधार अपडेशन और न ही बैंकिंग जैसी सेवाएं. वजह, डाकघर का सर्वर जल जाना है, जिससे सारा ऑनलाइन सिस्टम बंद पड़ा है. डाकघर में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी जरूरी कामों के लिए आते हैं, लेकिन बीते लगभग चार सप्ताह से निराश होकर लौट रहे हैं. कई लाभार्थियों की पेंशन, पोस्टल खाते की निकासी, बच्चों की छात्रवृत्ति से जुड़े कार्य भी रुके हुए हैं. इस संबंध में जब प्रभात खबर ने डाक निरीक्षक से बात की, तो उन्होंने बताया कि समस्या की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. हालांकि, यह कब तक ठीक होगा, इस बारे में अभी कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता. भोरे निवासी रामबाबू प्रसाद ने कहा, मैं पिछले दो हफ्तों से डाकघर के चक्कर लगा रहा हूं ताकि अपनी पेंशन निकाल सकूं, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगती है. कोई जवाब देने वाला नहीं है. सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए. वहीं स्थानीय छात्र रौशन कुमार ने बताया कि मेरा छात्रवृत्ति से जुड़ा दस्तावेज डाक से भेजना था, लेकिन डाकघर बंद रहने के कारण समय पर नहीं भेज सका. इससे मेरी स्कॉलरशिप पर भी असर पड़ सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है