सिधवलिया. प्रखंड के महम्मदपुर स्थित एक मैरेज हॉल में बुधवार को जदयू के पंचायत अध्यक्षों की बैठक प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना कुंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित पंचायत अध्यक्षों एवं जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 16 जून को गोपालगंज में आयोजित एनडीए की बैठक में शामिल होकर उसे सफल बनाएं. साथ ही आगामी 20 जून को सिवान के जसौली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में हर पंचायत से अधिक से अधिक लोगों को शामिल कराएं. पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 16 जून की एनडीए बैठक में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा तथा केंद्रीय मंत्री ललन सिंह शामिल होंगे, जिनका महम्मदपुर में भव्य स्वागत किया जायेगा. वहीं, प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुंवर ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर पार्टी मजबूत हो, इसके लिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को बताएं और संगठन को मजबूती देते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. कार्यक्रम में जदयू के जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, प्रखंड प्रवक्ता शिबू लाल, सुरेन्द्र पांडेय, मुखिया नारद राम, सिधवलिया की 13 पंचायतों तथा बरौली की सात पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष सहित कई जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है