26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 जून को हथुआ कॉलेज में होगा योग संगम

हथुआ. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के द्वारा योग संगम करने के लिए गोपेश्वर महाविद्यालय हथुआ का चयन किया गया है.

हथुआ. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के द्वारा योग संगम करने के लिए गोपेश्वर महाविद्यालय हथुआ का चयन किया गया है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है. प्राचार्य डॉ अवध किशोर पांडेय ने बताया कि आगामी 21 जून को आयुष मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में योग संगम का आयोजन किया जाना है. गोपेश्वर महाविद्यालय में भी प्रातः काल सुबह 6:00 से 7:00 तक योग संगम किया जाना सुनिश्चित किया गया है, जिसमें हथुआ नगर के सभी बुद्धिजीवी एवं सम्मानित नागरिक आमंत्रित हैं. भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ को 40 हजार रुपये की अनुदानित राशि का सहयोग प्रदान किया गया है, जिसके माध्यम से महाविद्यालय एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन करेगा. इस एकदिवसीय संगोष्ठी में अनेक वक्ता सम्मिलित होंगे. हिंदी विभाग के प्राध्यापक एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ विवेकानंद तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एकीकरण,स्वास्थ्य एवं कल्याण, सांस्कृतिक विरासत, जागरूकता और पहुंच आदि माध्यम से संस्कृतियों एवं समुदायों के मध्य समग्र स्वास्थ्य माइंडफूलनेस और सद्भावना को प्रोत्साहित किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel