गोपालगंज. बिहार कैबिनेट की बैठक में युवा आयोग का गठन किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक में इसकी मंजूरी दे दी है. सरकार ने युवाओं के लिए यह आयोग उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, प्रशिक्षित करने और सशक्त बनाने के उद्देश्य से बनाया है. इस अवसर पर गोपालगंज भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को गोपालगंज के सभी युवाओं की ओर से आभार व्यक्त किया एवं कहा कि यह आयोग निश्चित ही युवाओं के लिए हितकारी होगा. इस आयोग के गठन से युवाओं में काफी हर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है