21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा, जर्जर सीढ़ी गिरने से चार बच्चे घायल, ग्रामीणों ने किया हंगामा

बरसात के कारण और बाढ़ आने से नालंदा के सोनसिकरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर स्थिति में है. इसी कारण बुधवार को स्कूल की सीढ़ी भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में चार बच्चे घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नालंदा के रहुई प्रखंड के सोनसिकरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की सीढ़ी भरभरा कर गिर गई, जिससे स्कूल में पढ़ने वाले चार बच्चे जख्मी हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया और स्थानीय थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. मलबे में दबे गांव निवासी मंटू पासवान का पुत्र बबलू कुमार, भूषण यादव की पुत्री अंशु कुमारी, सूबे लाल चौहान की पुत्री सुंदरी कुमारी और दिनेश चौहान की पुत्री अमृता कुमारी जख्मी है.

प्रथम तल पर जाने के लिए बनी सीढ़ी जर्जर 

स्कूल की सीढ़ी गिरने की सूचना जैसे ही प्रखंड के अधिकारियों को मिली आनन-फानन में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बीईओ सहित अन्य पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. प्राथमिक विद्यालय सोनसिकरा में कुल चार कमरे हैं. जिसमें 2 कमरे नीचे और दो कमरे प्रथम तल पर है. प्रथम तल पर पढ़ने वाले बच्चों को ऊपर जाने के लिए सीढ़ी बनाई गई है. सीढ़ी बहुत पुरानी होने के कारण जर्जर स्थिति में है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सीढ़ी निर्माण के लिए कई बार विभाग के पदाधिकारियों को पत्र दिया लेकिन पदाधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. विद्यालय में चार शिक्षक भी पदस्थापित हैं और करीब एक सौ से ऊपर बच्चों का नामांकन है.

स्कूल भवन जर्जर स्थिति में

घटनास्थल पर पहुंची रहुई की प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी उषा ने बताया कि बरसात के कारण और बाढ़ आने से स्कूल भवन जर्जर स्थिति में है. उन्होंने बताया कि स्कूल के भवन की स्थिति विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पहले ही दी गयी थी. ग्रामीण सुनीता देवी ने बताया कि स्कूल की स्थिति को लेकर विभाग में लिखित आवेदन दिया गया था लेकिन कोई सुनने वाला नहीं. ग्रामीणों ने बताया कि सीढ़ी निर्माण के लिए एचएम ने पैसा निकाल लिया लेकिन स्कूल का मेंटेनेंस नहीं किया. जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

Also Read: ‘जिस दिन तू न रहवा, जाना तारा तोहार का गत होई’, लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को भोजपुरी में चेताया
ग्रामीणों ने काटा बवाल 

बच्चों के घायल होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों तक जमकर बवाल काटा और शिक्षकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. जख्मी बच्चों को फिलहाल इलाज के लिए रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया है . बच्चे खतरे से बाहर हैं. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अनिल कुमार ने बताया कि स्कूल कि सीढ़ी जर्जर थी जिससे भरभरा कर गिर गई है और कई बच्चे मलबे में दब गए हैं. इसकी सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया रहुई बीईओ एवं प्रधानाध्यापक से जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel