21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. माल लदान से पिछले वर्ष की तुलना में 1.36 प्रतिशत अधिक आय

पूर्व मध्य रेल कोे चालू वित्त वर्ष 2025-26 के मई तक माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाली आय में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कुल 5436 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल कोे चालू वित्त वर्ष 2025-26 के मई तक माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाली आय में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कुल 5436 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है. यह आय पिछले वर्ष के समान अवधि में प्राप्त प्रारंभिक आय 5362 करोड़ रुपये की तुलना में 1.36 प्रतिशत अधिक है. चालू वित्तीय वित्त वर्ष 2025-26 के मई माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 35.52 मिलियन टन का माल लदान किया गया. जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किये गये माल लदान 34.31 मिलियन टन की तुलना में लगभग 3.53 प्रतिशत अधिक है. मई माह तक किये गये कुल माल लदान से पूर्व मध्य रेल को कुल 4507 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी. चालू वित्तीय वित्त वर्ष 2025-26 के मई माह तक यात्री यातायात से 828.62 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व लगभग 789.45 करोड़ रुपये की तुलना में 4.96 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह मई माह तक विविध मदों से 43.57 करोड रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि की तुलना में विविध मदों से प्राप्त राजस्व 36.61 करोड़ रुपये की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel