23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News:महुआ में पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक घायल, सड़क जाम, पुलिस टीम पर हमला

महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में मंगलवार को सड़क जाम के दौरान डायल 112 पुलिस की कार्रवाई में एक ऑटो चालक घायल हो गया.

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में मंगलवार को सड़क जाम के दौरान डायल 112 पुलिस की कार्रवाई में एक ऑटो चालक घायल हो गया. इससे आक्रोशित चालकों ने मधौल में बांस-बल्ले लगाकर महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सड़क जाम के कारण घंटों तक यातायात अवरुद्ध रहा और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि महिला पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. बताया गया कि दोपहर में महुआ बाजार में सड़क जाम की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस की टीम ने जाम हटवाने के लिए लाठियां चटकायीं. इसी दौरान एक ऑटो चालक के हाथ में गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गया. घायल चालक ने अन्य चालकों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद चालक उग्र हो गये और मधौल चौक के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में गश्ती दल मौके पर पहुंचा. पुलिस को देखते ही लोग और उग्र हो गये तथा पुलिस वाहन पर पथराव कर दिया. इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. मौके की स्थिति को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उनके आने के बाद आक्रोशित चालक मौके से भाग निकले. इसके बाद दो घंटे बाद यातायात बहाल किया जा सका. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त करने वाले एवं पथराव में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel