28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. शहर को स्वच्छ रखने के लिए 10 स्वच्छता साथी को मिला नियोजन पत्र

नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम में सभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने चयनित सभी स्वच्छता साथी को फील्ड में जाने तथा कार्य करने के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी

हाजीपुर. हाजीपुर शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने 10 स्वच्छता साथियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण किया. स्वच्छता साथी में नीतिलता, मुन्नी कुमारी, श्वेता कुमारी, मंजू कुमारी, साबरा खातुन, मो औन, पूनम कुमारी, संतोष कुमार, संगीता देवी एवं शिव कुमार को नगर परिषद कार्यालय सभागार में नियोजन पत्र दिया गया. स्वच्छता साथी को सभापति डॉ संगीता कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से नियोजन पत्र दिया.

नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम में सभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने चयनित सभी स्वच्छता साथी को फील्ड में जाने तथा कार्य करने के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि स्वच्छता साथी को नगर परिषद क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें अपने संबंधित वार्ड के सभी घरों का भ्रमण करना एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी जुटानी है. घर के मुखिया को कचड़े को अलग-अलग कर होम कंपोस्टिंग के लिए प्रेरित करना है. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक व प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग को बंद करने के लिए प्रेरित करना है, लोगो को स्वच्छता के विषय ओर जागरूक करना है घर पर वेस्ट कचड़ा से जैविक खाद बनाने की विधि बताना है व बनाने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही सामुदायिक शौचालय व सार्वजनिक शौचालय की स्थिति से लोक स्वच्छता पदाधिकारी को अवगत कराना है, साथ ही लोगों को सुझाव देने के लिए प्रेरित करना है. इस कार्यक्रम में नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मोहित अभिषेक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel