चेहराकला. कटहरा थाना क्षेत्र के करहटिया बुजुर्ग गांव के एक लीची के बगीचे में कटहरा पुलिस ने छापेमारी करते हुए 107.28 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. वहीं छापेमारी के दौरान तीन शराब कारोबारी भागने में सफल हो गया. फरार शराब कारोबारी की पहचान करते हुए कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने खुद के बयान पर तीन आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि करहटिया बुजुर्ग गांव में स्थित एक लीची के बगीचे में बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की क्रय विक्रय की जा रही है. सूचना मिलते ही कटहरा थाना में कार्यरत अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ उक्त स्थल पर छापेमारी के लिए पहुंचे. जहां पिंटू महतो के लीची के बगीचे के समीप दूर से ही पुलिस वाहन देख तीन व्यक्ति भागने लगे. जिसे पुलिस बल द्वारा खदेड़ा गया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी भागने में सफल हो गए. भाग रहे तीन आरोपितों की पहचान की गई है. फरार तीनों आरोपित करहटिया बुजुर्ग गांव के रहने वाले हरेश राय, राजा राय एवं विक्की राय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है