26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. छह थानाध्यक्षों सहित 108 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

डीआइजी चंदन कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में लिया गया निर्णय, तबादले किये गये पदाधिकारियों में नगर थाना, सदर, गंगाब्रिज, बिदुपुर, बरांटी व देसरी थानाध्यक्ष भी शामिल

हाजीपुर. जिले के 108 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें नगर थाना, सदर, गंगाब्रिज, बिदुपुर, बरांटी व देसरी थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. शनिवार को मुजफ्फरपुर में डीआइजी चंदन कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिन 108 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला हुआ है, उसमें छह पुलिस निरीक्षक और 102 पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हैं.

31 मई तक एक ही जिले में पांच वर्ष या उससे अधिक (क्षेत्रावधि अपूर्ण) की अवधि पूर्ण कर चुके पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस अवर निरीक्षक कोटि के पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण के लिए 14 जून को आयोजित क्षेत्रीय पर्षद की बैठक में विचारोपरांत कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन द्वारा किया गया. इसके बाद डीआइजी द्वारा जारी क्षेत्रादेश में बताया गया है कि वरीय पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया जाता है कि स्थानांतरित सभी पदाधिकारियों को भौतिक रूप से यथाशीघ्र प्रस्थान करवाकर अनुपाल प्रतिवेदन से डीआइजी कार्यालय को अवगत करायेंगे. यह क्षेत्रादेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

इन पुलिस पदाधिकारियों को भेजा गया

मुजफ्फरपुर

पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार पंकज को मुजफ्फरपुर

पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार 03

पुलिस निरीक्षक रविकांत पाठक

पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह

पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार दुबे

एसआई हरिनारायण राम

एसआई राकेश मोहन

एसआई संजय कुमार

एसआई नीलम प्रसाद यादवएसआई सुरेश कुमार

एसआई मो नौशाद आलम

एसआई विनोद कुमार

एसआई रामाशीष कुमारएसआई नीरज कुमार यादव

एसआई संजय पासवान

एसआई मो. शफर इमाम

एसआइ मनोज कुमार 4

एसआइ चंदन कुमार 2

एसआई मनोरंजन कुमारएसआई जय किशन सिंह

एसआई मेघनाथ राम

एसआई जनार्दन मिश्रा

एसआई मनोज कुमार 3

एसआई बलिराम प्रसाद

एसआई रंजन कुमार पांडे

एसआई सुरेश रामएसआई शैलेंद्र शर्मा एक

एसआई अखिलेश्वर पासवानएसआई राजकुमार उरांव

एसआई अजय कुमार पासवान एसआई अरविंद कुमार

एसआई संतोष कुमार

एसआई तुलसी सिंह

एसआई संतोष तिवारी

एसआई संजय कुमार यादवएसआई सुबोध कुमार

एसआई अर्जुन कुमार

एसआई बाबूलाल मंडल

एसआई राज किशोर चौधरी 01

एसआई नीरज कुमार सिंहएसआई शिवेंद्र नारायण सिंह

एसआई आशुतोष कुमार शुक्ला

एसआई राजेश कुमार सिंह

एसआई धर्मेंद्र कुमार पासवान

एसआई पुष्पराज शर्मा एसआई शंभूनाथ चौधरी

एसआई पंकज कुमार 2

एसआई मनीष कुमार सिंह

एसआई जयप्रकाश

एसआई ललन प्रसाद

एसआई श्रीकांत सिंह

एसआई धर्मेंद्र कुमार

एसआई अभय कुमार

एसआई विकास कुमारएसआई संजीत कुमार 2

एसआई यशवंत कुमार मिश्रा

एसआई चंदन कुमार

एसआई सुनील कुमार 2

एसआई श्रुतिधर शर्मा

एसआई पुष्पा कुमारी 2

एसआई पुष्पा कुमारी एक

एसआई वीणा कुमारी

एसआई कुमारी रीना एसआई कुमार गौरव श्रीवास्तव

एसआई उमाशंकर राय

एसआई देव पूजन प्रजापति

एसआई रमाकांत यादव

एसआई अजय सिंह

एसआई अरविंद कुमार पासवान 2

एसआई कारू पासवान

एसआई कुमार नीरवएसआई देवनाथ शाह

एसआई अराधना कुमारी

एसआई अशोक मेहता

इन्हें भेजा गया सीतामढ़ी

पुलिस निरीक्षक कृष्णानंद झा

एसआई जितेंद्र कुमार सिंह

एसआई धर्मजीत महतो

एसआई मुकेश कुमार पुष्पेंद्र

एसआई चंद्रभूषण शुक्लाएसआई छोटेलाल पटवारी

एसआई कृष्ण देव खतईत

एसआई रघुवर साह

एसआई रंजीत कुमार सिंह

एसआई सुनील कुमार रजक

एसआई शैलेंद्र कुमार

एसआई ओमप्रकाश प्रसाद कुशवाहा

एसआई जयराम तिवारी

एसआई अखिलेश कुमार

एसआई हकीमुद्दीन

एसआई अमरनाथ ठाकुर

एसआई संजय कुमार 3

एसआई श्याम प्रवेश कुमार

एसआई राकेश कुमार सिंह

एसआई संजय कुमार 2

एसआई विमलेश कुमार सिंह

एसआई चंद्रभूषण सिंह

एसआई संजीव कुमार 2

एसआई चंद्रगुप्त कुमार

एसआई मुन्ना कुमार पांडेय

एसआई अभिषेक कुमार त्रिपाठी

एसआई प्रवीण कुमार 2

एसआई अर्चना कुमारी

एसआई शैलेंद्र शर्मा 2

एसआई हरसू सिंह यादव

एसआई हरिशंकर प्रसाद

एसआई विजय कुमार राय

एसआई रविंद्र कुमार सिंह

एसआई रूपेश कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel