हाजीपुर. जिले के 108 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें नगर थाना, सदर, गंगाब्रिज, बिदुपुर, बरांटी व देसरी थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. शनिवार को मुजफ्फरपुर में डीआइजी चंदन कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. जिन 108 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला हुआ है, उसमें छह पुलिस निरीक्षक और 102 पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हैं.
31 मई तक एक ही जिले में पांच वर्ष या उससे अधिक (क्षेत्रावधि अपूर्ण) की अवधि पूर्ण कर चुके पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस अवर निरीक्षक कोटि के पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण के लिए 14 जून को आयोजित क्षेत्रीय पर्षद की बैठक में विचारोपरांत कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन द्वारा किया गया. इसके बाद डीआइजी द्वारा जारी क्षेत्रादेश में बताया गया है कि वरीय पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया जाता है कि स्थानांतरित सभी पदाधिकारियों को भौतिक रूप से यथाशीघ्र प्रस्थान करवाकर अनुपाल प्रतिवेदन से डीआइजी कार्यालय को अवगत करायेंगे. यह क्षेत्रादेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.इन पुलिस पदाधिकारियों को भेजा गया
मुजफ्फरपुर
पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार पंकज को मुजफ्फरपुर पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार 03पुलिस निरीक्षक रविकांत पाठक
पुलिस निरीक्षक अंजनी कुमार सिंहपुलिस निरीक्षक अशोक कुमार दुबे
एसआई हरिनारायण रामएसआई राकेश मोहन
एसआई संजय कुमारएसआई नीलम प्रसाद यादवएसआई सुरेश कुमार
एसआई मो नौशाद आलमएसआई विनोद कुमार
एसआई रामाशीष कुमारएसआई नीरज कुमार यादवएसआई संजय पासवान
एसआई मो. शफर इमामएसआइ मनोज कुमार 4
एसआइ चंदन कुमार 2एसआई मनोरंजन कुमारएसआई जय किशन सिंह
एसआई मेघनाथ रामएसआई जनार्दन मिश्रा
एसआई मनोज कुमार 3एसआई बलिराम प्रसाद
एसआई रंजन कुमार पांडेएसआई सुरेश रामएसआई शैलेंद्र शर्मा एक
एसआई अखिलेश्वर पासवानएसआई राजकुमार उरांवएसआई अजय कुमार पासवान एसआई अरविंद कुमार
एसआई संतोष कुमारएसआई तुलसी सिंह
एसआई संतोष तिवारीएसआई संजय कुमार यादवएसआई सुबोध कुमार
एसआई अर्जुन कुमारएसआई बाबूलाल मंडल
एसआई राज किशोर चौधरी 01एसआई नीरज कुमार सिंहएसआई शिवेंद्र नारायण सिंह
एसआई आशुतोष कुमार शुक्लाएसआई राजेश कुमार सिंह
एसआई धर्मेंद्र कुमार पासवानएसआई पुष्पराज शर्मा एसआई शंभूनाथ चौधरी
एसआई पंकज कुमार 2एसआई मनीष कुमार सिंह
एसआई जयप्रकाशएसआई ललन प्रसाद
एसआई श्रीकांत सिंहएसआई धर्मेंद्र कुमार
एसआई अभय कुमारएसआई विकास कुमारएसआई संजीत कुमार 2
एसआई यशवंत कुमार मिश्राएसआई चंदन कुमार
एसआई सुनील कुमार 2एसआई श्रुतिधर शर्मा
एसआई पुष्पा कुमारी 2एसआई पुष्पा कुमारी एक
एसआई वीणा कुमारीएसआई कुमारी रीना एसआई कुमार गौरव श्रीवास्तव
एसआई उमाशंकर रायएसआई देव पूजन प्रजापति
एसआई रमाकांत यादवएसआई अजय सिंह
एसआई अरविंद कुमार पासवान 2एसआई कारू पासवान
एसआई कुमार नीरवएसआई देवनाथ शाहएसआई अराधना कुमारी
एसआई अशोक मेहताइन्हें भेजा गया सीतामढ़ी
पुलिस निरीक्षक कृष्णानंद झाएसआई जितेंद्र कुमार सिंह
एसआई धर्मजीत महतोएसआई मुकेश कुमार पुष्पेंद्र
एसआई चंद्रभूषण शुक्लाएसआई छोटेलाल पटवारीएसआई कृष्ण देव खतईत
एसआई रघुवर साहएसआई रंजीत कुमार सिंह
एसआई सुनील कुमार रजकएसआई शैलेंद्र कुमार
एसआई ओमप्रकाश प्रसाद कुशवाहाएसआई जयराम तिवारी
एसआई अखिलेश कुमारएसआई हकीमुद्दीन
एसआई अमरनाथ ठाकुरएसआई संजय कुमार 3
एसआई श्याम प्रवेश कुमारएसआई राकेश कुमार सिंह
एसआई संजय कुमार 2एसआई विमलेश कुमार सिंह
एसआई चंद्रभूषण सिंहएसआई संजीव कुमार 2
एसआई चंद्रगुप्त कुमारएसआई मुन्ना कुमार पांडेय
एसआई अभिषेक कुमार त्रिपाठीएसआई प्रवीण कुमार 2
एसआई अर्चना कुमारीएसआई शैलेंद्र शर्मा 2
एसआई हरसू सिंह यादवएसआई हरिशंकर प्रसाद
एसआई विजय कुमार रायएसआई रविंद्र कुमार सिंह
एसआई रूपेश कुमारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है