जंदाहा . जंदाहा पटोरी मुख्य मार्ग पर महिंदवारा गांव के समीप कंटेनर की ठोकर से साइकिल सवार 12वीं कक्षा की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे उस वक्त हुई जब महनार थाना के माणिकपट्टी गांव के स्वर्गीय सरोज राय की 18 वर्षीय पुत्री छात्रा अलका कुमारी जंदाहा के आरएएस प्लस टू विद्यालय से पढ़कर साइकिल से घर जा रही थी. महिंदवारा गांव के समीप पहुंचने पर तेज गति से आ रहा कंटेनर छात्रा को ठोकर मार दिया, जिससे छात्रा गिर गयी और कंटेनर का पिछला चक्का छात्रा के सीने से होकर गुजर गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना उसके साथ स्कूल से आ रही उसके सहेली ने उसके परिजनों को दिया गया. सूचना पर गांव से भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. ग्रामीणों ने भाग रहे कंटेनर चालक को खदेड़कर पकड़ लिया. घटना की सूचना जंदाहा थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अरविंद पासवान एवं अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कुछ समय के लिए लोग आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और घटनास्थल पर एसपी को बुलाने और मुआवजे की मांग करने लगे.
पांच वर्ष पहले पिता की हुई थी
मौत
बताया गया है कि मृतका के पिता सरोज राय भी चालक थे. जिनका 5 वर्ष पूर्व दुर्घटना में मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद उसके परिजनों पर मानो विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. क्योंकि इसके बाद उसके परिवार का भरण पोषण करने वाला मृतका का बूढ़े दादा रुदल राय ही बचे है, जो दिव्यांग है. परिवार के भरण पोषण के लिए वे साइकिल मरम्मत करने का काम करते है. बताया गया कि मृतका के ननिहाल के सहयोग से परिवार का भरण पोषण होता है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका दो बहन में छोटी बहन थी. उससे बड़ी बहन की मौत 3 साल पूर्व नहाने के दौरान नदी में डूबने से हो चुकी है. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मुखिया राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप राय, राजद के जिला महासचिव प्रो संजय राय, भाजपा नेता विजय राय, मुकेश चौधरी, मोहम्मद जमशेद आलम, शिवेश्वर राय, नरेश राय आदि ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.घटना की सूचना पर सांत्वना देने पहुंचे राजद नेता संजय राय
हाजीपुर. जंदाहा आरएएस प्लस टू विद्यालय से पढ़कर घर लौट रही महनार प्रखंड की माणिकपट्टी गांव छात्रा की मौत की सूचना मिलते ही राजद के जिला प्रधान महासचिव प्रो संजय राय घटनास्थल एवं मृतका के घर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों का ढांढस बंधाया. कहा कि परिवार पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है. दुख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े है. तन, मन, धन से पीड़ीत परिवार को मदद करने का भरोसा दिया. वहीं पुलिस प्रशासन से घटना की जांच कर दोषियों पर कड़ी-कड़ी से कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान मनोज राय, मुकेश चौधरी, समीर कुमार, मनीष शर्मा, प्रवीण मिश्रा, राजेश ठाकुर, सुनील राय आदि संजय राय के साथ परिजनों को सांत्वना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है