28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. देह व्यपार में संलिप्त 14 लड़कियां हिरासत में, चार होटल संचालक व नौ ग्राहक धराये

हर कमरे से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान के अलावा लगभग 20 मोबाइल और 40 हजार से अधिक रुपये भी बरामद किये गये हैं

वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थल क्षेत्र में बने होटलों में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है. छापेमारी के दाैरान पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लड़कियाें एवं युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस ने तीन मकान में छापेमारी कर होटल के नाम पर चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया है.

पुलिस को मिली थी सूचना

वैशाली के ऐतिहासिक स्थलों अभिषेक पुष्करनी एवं विश्व शांति स्तूप के समीप बने कई होटलों में चल रहे देह व्यापार के धंधे की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर एसपी ललित मोहन शर्मा ने एक विशेष टीम गठित कर होटलों में छापेमारी की. इस दौरान पर्यटक स्थल के समीप होटलों में देह व्यापार का बड़ा रैकेट वर्षों से चलने की जानकारी पुलिस को मिली. बताया गया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है, इसलिए एसपी ने खुद टीम का गठन कर छापेमारी करायी.

आधा दर्जन थानों की पुलिस रेड में शामिलएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल के नेतृत्व में आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ रेड की. जिन तीन होटलों में देह व्यापार का गंदा खेल खेला जा रहा था, वहां पहुंचकर पुलिस ने डेढ़ दर्जन लड़कियों और होटल संचालक सहित कई पुरुषों को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं हर कमरे से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान के अलावा लगभग 20 मोबाइल और 40 हजार से अधिक रुपये भी बरामद किये गये हैं. बताते चले कि इन्हीं होटलों के पास साढ़े पांच सौ करोड़ की लागत से बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय का निर्माण कार्य भी हो रहा है .ऐसे में ऐतिहासिक धरोहर को कलंकित करने वाले लोगों पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है. डीएसपी गोपाल मंडल के नेतृत्व में हुई छापेमारी में लालगंज इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, इच्छा यादव, करताहा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार, सराय थानाध्यक्ष मणि भूषण पटेल, बेलसर थानाध्यक्ष सुमित कुमार, प्रीति प्रिया, नीतू कुमारी आदि थे.

चार होटल संचालकों पर प्राथमिकी की चल रही कवायदहोटल संचालक मनीष सहनी, मधु साहनी, सुधु सहनी एव गुड्डू महतो एवं अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, होटल से सुजीत कुमार पिता शिव पासवान निवासी सहदुल्लापुर, धीरेंद्र कुमार पिता मुंशी बैठा जोधपुर थाना सरैया, राजेश कुमार पिता रामचंद्र महतो निवासी वैशाली, दीपक कुमार पिता अखिलेश भगत, राहुल कुमार पिता युगल राय अमनौर सारण, मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद अहमद हुसैन देवरिया कोठी मुजफ्फरपुर, सुमित सिंह पिता राकेश सिंह मकेर, रत्नेश कुमार भारती पिता उमानाथ भारती भगवानपुर व राकेश तिवारी पिता सुबोध तिवारी भगवानपुर रत्ती को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के दौरान सीओ सुष्मिता आनंद भी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel