26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. पका कटहल खाने से 14 लोग बीमार, विवाद में जहरीली दवा स्प्रे कर देने का आरोप

महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव में शनिवार की रात 14 लोग एक साथ बीमार हो गये, सभी ने एक ही स्थान पर कटहल का कोआ खाया था

महनार. महनार थाना क्षेत्र के लावापुर नारायण गांव में शनिवार की रात 14 लोग एक साथ बीमार हो गये. सभी ने एक ही स्थान पर कटहल का कोआ खाया था, जिसके कुछ ही घंटों के भीतर उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायतें सामने आने लगी. गांव की ही आशा देवी अपने पेड़ से कटहल से लायी थी. खाने के कुछ ही घंटों बाद एक-एक कर सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. पहले तो परिजनों ने घरेलू उपचार से इलाज करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति गंभीर होती देख रविवार की सुबह 10 बजे सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महनार लाया गया. 14 मरीजों के एक साथ अस्पताल पहुंचने पर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी.

सीएचसी में फर्श पर बैठकर इलाज के लिए करते रहे इंतजार

बेड की कमी के कारण सभी मरीजों को घंटों तक फर्श पर बैठकर या लेटकर इलाज का इंतजार करना पड़ा. कुछ मरीज तो जमीन पर ही तड़पते रहे. काफी देर बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा बिस्तर की व्यवस्था की गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद कई मरीजों की हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर गांव के अजय राय ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ उनके परिवार का कटहल के पेड़ को लेकर विवाद था. उन्होंने आशंका जताई है कि उसी व्यक्ति ने कटहल के पेड़ पर कोई जहरीली दवा या रसायन छिड़क दिया था, जिससे पका कटहल जहरीला हो गया. हालांकि, इस आरोप की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

इन लोगों की तबीयत बिगड़ी

बीमार लोगों में 40 वर्षीय सीमा कुमारी, 16 वर्षीय शबनम कुमारी, 65 वर्षीय सुशीला कुमारी, 70 वर्षीय रूपा देवी, 55 वर्षीय आशा देवी, 14 वर्षीय राखी कुमारी, 16 वर्षीय अभिषेक कुमार, आठ वर्षीय राज लक्ष्मी कुमारी, छह वर्षीय सरस्वती कुमारी, 12 वर्षीय सत्यम कुमार, नौ वर्षीय शुभम कुमार, 35 वर्षीय बेबी देवी, छह वर्षीय वैष्णवी कुमारी तथा 55 वर्षीय शैल देवी शामिल हैं. इन सभी ने शनिवार की रात को पका कटहल खाया था, जिसके बाद एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी.सभी मरीजों को समय रहते प्राथमिक उपचार किया गया है, लेकिन खाद्य विषाक्तता के कारण इतने लोगों का एक साथ बीमार होना चिंता का विषय है.

डॉ अलका,

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, महनार सीएचसीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel