28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : 157 भट्ठियां की गयीं ध्वस्त, भारी मात्रा में शराब व उपकरण जब्त

जिले में अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है. विभाग की टीम लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कस रही है. पिछले एक महीने के भीतर चलाये गये सघन अभियान के दौरान विभाग ने कुल 157 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है.

हाजीपुर. जिले में अवैध शराब के धंधे पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने सख्ती बढ़ा दी है. विभाग की टीम लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शराब धंधेबाजों पर शिकंजा कस रही है. पिछले एक महीने के भीतर चलाये गये सघन अभियान के दौरान विभाग ने कुल 157 देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है. इन भट्ठियों के समीप से भारी मात्रा में देसी शराब, अर्धनिर्मित शराब और शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किये गये हैं. अधिकारियों के अनुसार, राघोपुर और तेरसिया दियारा क्षेत्र ऐसे इलाके हैं जहां बड़े पैमाने पर देसी शराब का अवैध धंधा होता है. हालांकि विभाग की टीम इन क्षेत्रों में लगातार छापेमारी कर रही है और कई भट्ठियों को नष्ट भी किया गया है, बावजूद इसके अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक नहीं लग सकी है. राघोपुर दियारा में तैयार की गयी देसी शराब पटना समेत अन्य इलाकों में भी तस्करी कर भेजी जा रही है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. खासकर राघोपुर, तेरसिया और बिदुपुर दियारा क्षेत्रों में सक्रिया धंधेबाजों के खिलाफ पिछले तीन महीने से लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान देसी शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. मौके से देसी शराब और भारी मात्रा में जावा भी बरामद किया गया.

ड्रोन से शराब धंधेबाजों पर रखी जा रही नजर

शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए उत्पाद विभाग की टीम ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रख रही है. उत्पाद अधीक्षक भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया दियारा एवं राघोपुर और जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर दियारा क्षेत्रों में धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धंधेबाज पुलिस को चकमा देने के लिए दियारा क्षेत्रों के जंगल या फिर नदी के किनारे झाड़ी के अंदर छुपकर देसी शराब तैयार करते हैं, जहां ड्रोन कैमरे की मदद से छापेमारी की जाती है. ड्रोन कैमरे की मदद से जंगल व नदी के किनारे झाड़ी के अंदर छुपकर तैयार की जा रही दर्जनों देसी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया है. वहीं कई धंधेबाजों को पकड़ने में भी मदद मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel