23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : ”महिला सुरक्षा” अभियान में 1588 हिरासत में

पूर्व मध्य रेल द्वारा अनावश्यक चेन पुलिंग एवं महिला कोच में पुरुष यात्रियों की यात्रा पर रोक लगाने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है.

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल द्वारा अनावश्यक चेन पुलिंग एवं महिला कोच में पुरुष यात्रियों की यात्रा पर रोक लगाने के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाये जा रहे ”ऑपरेशन समय पालन” और ”ऑपरेशन महिला सुरक्षा” के तहत मई माह के अंतिम पखवारे में सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने जानकारी दी कि 16 मई से 31 मई तक ”समय पालन” अभियान के तहत 522 लोगों को अवैध रूप से चेन पुलिंग करने के आरोप में पकड़ा गया. इन सभी के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गयी. सर्वाधिक 238 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये. वहीं, समस्तीपुर मंडल में 112, सोनपुर मंडल में 72, धनबाद में 51 और पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 49 लोगों को हिरासत में लिया गया. इसी अवधि में ‘महिला सुरक्षा’ अभियान के तहत महिला कोच में यात्रा कर रहे 1588 पुरुष यात्रियों को भी पकड़ा गया. इनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 162 के तहत कार्रवाई की गयी. इस अभियान में भी दानापुर मंडल में सर्वाधिक 856 यात्री पकड़े गये. इसके अतिरिक्त सोनपुर में 306, धनबाद में 185, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में 127 और समस्तीपुर मंडल में 114 पुरुष यात्री हिरासत में लिये गये. पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे नियमों का पालन करें, ताकि सभी को सुरक्षित और समय पर यात्रा का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel